दुनिया भर के ज्यादातर सभी देशों में फ़िल्में अधिक मात्रा में देखी जा रही है, हर देश की लड़कियां मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, आज भारत देश ही नहीं बल्कि तुर्की जैसे देश में भी एक्टिंग के क्षेत्र में लड़कियां अपना हुनर दिखा रही हैं.
आज इस लेख में मैं आपको तुर्की देश की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में बताऊंगा जो दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं है.
भारत में हयात नाम से लोकप्रिय इस एक्ट्रेस का असली नाम Hande erçel है, हयात उर्फ़ हंडे अपनी खूबसूरती और मासूमियत की वजह से भारत देश में बहुत लोकप्रिय हो गयी है.
28 वर्षीय Hande erçel ने अब तक शादी नहीं की है हालाँकि को स्टार से उनके अफेयर की खबरें सामने आती रही हैं.
Hande का सीरियल ‘प्यार लफ्जों में कहाँ’ हिंदी डबिंग के साथ आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगा. इसी सीरियल के सीन बॉलीवुड गाने के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते थे. इसी लोकप्रियता को देखते हुए इस सीरियल को हिंदी में डब किया गया.