आज भारत देश ही नहीं बल्कि तुर्की जैसे देश में भी एक्टिंग के क्षेत्र में लड़कियां अपना हुनर दिखा रही हैं.
Image Credit - Instagram
मैं आपको तुर्की देश की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में बताऊंगा जो दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं है.
भारत में हयात नाम से लोकप्रिय इस एक्ट्रेस का असली नाम Hande erçel है
हयात उर्फ़ हंडे अपनी खूबसूरती और मासूमियत की वजह से भारत देश में बहुत लोकप्रिय हो गयी है.
28 वर्षीय Hande erçel ने अब तक शादी नहीं की है हालाँकि को स्टार से उनके अफेयर की खबरें सामने आती रही हैं.
Hande का सीरियल 'प्यार लफ्जों में कहाँ' हिंदी डबिंग के साथ आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगा.
इसी सीरियल के सीन बॉलीवुड गाने के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते थे.
इसी लोकप्रियता को देखते हुए इस सीरियल को हिंदी में डब किया गया.